चाईबासा, सितम्बर 22 -- चाईबासा, संवाददाता। भाजपा के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सदर अस्पताल परिसर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय पांडे एवं प्रवक्ता जेबी तुबिद थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता राकेश पोद्दार ने किया। शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं और कार्यकर्ताओं की व्यापक भागीदारी रही। मौके पर प्रताप कटियार महतो, राकेश बबलू शर्मा, द्वारिका शर्मा, अमरेश प्रधान, गीता बालमुचू, नीला नाग, मुकेश कुमार, सनी पासवान, चंदन झा, रंजन प्रसाद, दिलीप साहू, जय किशन यादव, रूपा दास, पवन शर्मा, मोटू करवा, हर्ष रवानी समेत कई लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...