संतकबीरनगर, जनवरी 10 -- संतकबीरनगर , निज संवाददाता। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद और संतकबीरनगर के पूर्व सांसद प्रवीण निषाद ने नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री, बिहार सरकार नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट की। इस औपचारिक मुलाक़ात के दौरान डॉ. निषाद ने निषाद समाज के गौरव और पहचान का प्रतीक नाव भेंटस्वरूप प्रदान किया। बैठक में डॉ. संजय कुमार निषाद ने उत्तर प्रदेश तथा देश के अन्य राज्यों में निषाद पार्टी द्वारा सामाजिक-राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की। साथ ही एनडीए गठबंधन को मजबूती देने के लिए निषाद पार्टी के संकल्प व योगदान पर विस्तृत चर्चा हुई। डॉ. निषाद ने बताया कि 13 जनवरी 2026 को लखनऊ के डॉ भीम राव अंबेडकर सभागार...