बदायूं, जुलाई 31 -- बिनावर (बदायूं) संवाददाता। भाजपा के मंडल अध्यक्ष और भाकियू (टिकैत) के महासचिव सुरेश चंद्र की विजय नगला गांव में मंगलवार रात को सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। सुरेश गांव में बनी पानी की टंकी पर बेटे की जगह सोने गए थे। बुधवार सुबह सुरेश का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। एसएसपी और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। हत्या का खुलासा करने के लिए तीन टीमों को जिम्मेदारी दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर के अलावा गर्दन, कान के पास चोट की पुष्टि हुई है। सुरेश गुप्ता (55 ) पुत्र विश्नू लाल गुप्ता का छोटा बेटा राहुल गुप्ता गांव में ही जल जीवन मिशन के पानी की टंकी का ऑपरेटर है। रोजाना रात में राहुल पानी की टंकी कैंपस में सोता था। मंगलवार को वह दिल्ली अपनी पत्नी की दवा के लिए गया था। राहुल की जगह रात करीब 11 बजे सुरेश...