समस्तीपुर, सितम्बर 6 -- उजियारपुर। महागठबंधन कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को अंगारघाट चौक पर भाजपा के विरोध में प्रतिरोध मार्च किया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए नारा लगाया। वहीं समीम मंसूरी की अध्यक्षता में हुई प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि एक बार फिर भाजपाइयों का बिहार में बंद के दौरान चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो गया है। सभा को राजद प्रखंड अध्यक्ष राम लवलीन राय, माले प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, भाकपा के प्रखंड सचिव सूर्य देव पांडेय,आनन्द वर्द्धन, कांग्रेस के प्रवीण कुमार यादव, दिलीप कुमार राय, तननजय प्रकाश, महेश राय, माले के उमेश राय, निर्धन राम, मुकेश राम, सहित अन्य लोग ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...