औरंगाबाद, अगस्त 16 -- प्रधानमंत्री के गयाजी में आगमन पर शनिवार को भाजपा कार्यालय के समीप से प्रचार वाहन को रवाना किया गया। भारतीय जनता पार्टी की औरंगाबाद जिला इकाई के द्वारा प्रचार रथ को रवाना किया गया। गांवों में जाकर नरेन्द्र मोदी की विकास योजनाओं एवं संदेश को पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर रथ को रवाना किया। भारत सरकार एवं बिहार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी लोगों को दी जाएगी। 22 अगस्त को आमंत्रण पत्र देकर सभी मतदाताओं से आग्रह किया जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री बिहार की धरती पर 55वीं बार आ रहे हैं। हजारों कार्यकर्ता मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के परिसर में पहुंचेंगे। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व विधान पार्षद राजन सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल शरण सिंह, जिला महामंत्री अमन...