अल्मोड़ा, जून 7 -- भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष और लंबे समय तक जनसंघ से जुड़े रहे महतगांव निवासी पूर्व प्रधान मदन मोहन हरबोला का निधन हो गया है। वह 71 साल के थे। शनिवार को बबलेश्वर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनका एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। तीनों विवाहित हैं l उनके निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित व्यापारियों, विभिन्न संगठनों ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...