हजारीबाग, नवम्बर 11 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। भाजपा विष्णुगढ़ मंडल के पूर्व अध्यक्ष डोमन गुप्ता की माता का रविवार की शाम निधन हो गया। करीब 82 वर्ष की थी। सोमवार को स्थानीय मुक्तिधाम में उनकी अंत्येष्टि की गई। शवयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शोक जताने वालों में बिपिन सिन्हा, मधुसूदन प्रसाद, शंकर स्वर्णकार, शंभुनाथ पांडेय, राजू श्रीवास्तव, सुनील अकेला, दीपक रजक, राजेश सोनी, गुरू प्रसाद साव, श्याम प्रसाद सिन्हा, अनंत पांडेय समेत कई लोग शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...