जौनपुर, मई 5 -- सिकरारा, संवाददाता। क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य अजय मिश्र की रविवार रात आधा दर्जन से अधिक लोगों ने पिटाई कर दी। पीड़ित ने सुबह थाने पहुंचकर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करजांच में जुटी है। गांव निवासी अजय मिश्र ने तहरीर में बताया कि रविवार रात वे मछलीशहर से घर लौट रहे थे तभी घर से पांच सौ मीटर पहले ही गांव के ही संजय उर्फ करीमन गिरी, कल्लन गिरी सहित नौ लोगों ने रास्ते में घेर लिया और गाली देते हुए लाठी डंडे व लात घूसों से पीट दिया। आरोप है कि पिटाई के दौरान गले से सोने की चैन भी कही गिर गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...