चतरा, सितम्बर 2 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि । हंटरगंज के कोबना पंचायत स्थित बहेरी गांव निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी के छोटे पुत्र रोहित कुमार उम्र 22 साल की मौत इलाज के दौरान टीएमसी अस्पताल बैंगलोर में हो गया। इसके मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। जानकारी के अनुसार लगभग एक महीने से उसका इलाज टीएमसी अस्पताल में चल रहा था। अचानक सोमवार की मध्य रात्रि करीब 11:00 बजे उनकी तबीयत बिगड़ने लगा और इलाज के दौरान अंतिम सांस लिए। उनका पार्थिव शरीर बैंगलोर से बाय रोड पैतृक गांव बहेरी लाया जा रहा है। गुरुवार को लगभग 2 बजे निरंजना नदी के घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। भाजपा नेता को पुत्र अशोक की खबर मिलने पर विधायक जनार्दन पासवान ने शोक संवेदना प्रकट किया और दुख के इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने की बात कहा। खबर...