बदायूं, जनवरी 29 -- बिल्सी। देश में लागू किए गए यूजीसी कानून के विरोध में सर्वण समाज में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। उघैती मंडल के दो बूथ अध्यक्षों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वालों में सुमित गुप्ता और केशव मिश्रा शामिल हैं। दोनों नेताओं ने यूजीसी कानून को समाज के हितों के विरुद्ध बताते हुए कहा कि यह कानून सर्वण समाज के साथ अन्याय है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से कानून पर पुनर्विचार की मांग की है। इस्तीफे के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...