देहरादून, अगस्त 11 -- उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख पदों के लिए नामांकन दाखिल किए गए। इसके तहत प्रदेश के चार जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। इन चारों सीटों पर भाजपा का बोलबाला रहा, इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख के कई पदों पर भी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए, इनमें 11 भाजपा समर्थित बताए जा रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में उत्तरकाशी से रमेश चौहान, पिथौरागढ़ से जितेंद्र प्रसाद, ऊधमसिंह नगर से अजय मौर्या और चंपावत से आनंद सिंह अधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इन जिलों में कांग्रेस समेत किसी भी दल के समर्थित उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा। देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा समर्थित मधु चौहान और कांग्रेस से सुखविंदर क...