हल्द्वानी, जुलाई 2 -- - दो वार्डों में प्रत्याशी पार्टी के नहीं होंगे प्रत्याशी चंपावत, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने बुधवार शाम को सूची जारी कर चंपावत जिला पंचायत के वार्डों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा की है। वहीं पंचायत में दो वार्डों पर पार्टी ने किसी को भी समर्थित प्रत्याशी घोषिणा करने से मना कर दिया है। सूची के मुताबिक, फरतोली से प्रकाश सिंह मेहता, रैघांव से मनीषा कालाकोटी, जनकांडे से सुरेन्द्र बोरा, गरसाड़ी से आनंद अधिकारी, खरही से संगीता बोरा, बिरगुल से निर्मला महराना को भाजपा ने को भाजपा ने समर्थन दिया है। जबकि टनकपुर से पुष्पा विश्वकर्मा, भजनपुर से सरस्वती चंद, शिक्तपुराबूंगा से मनमोहन बोरा, भंडारबोरा से शैलेश जोशी, मटियानी से पुष्कर राम, पाटनपाटनी तीन से सुनीता जोशी और राईकोटकुंवर स...