पटना, अगस्त 8 -- राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सह प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार और युवा राजद के प्रदेश महासचिव गणेश यादव ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहा है। शुक्रवार को जारी बयान में नेताद्वय ने कहा कि भाजपा नेताओं के इशारे पर चुनाव प्रक्रिया की धार को कुंद कर लोकतंत्र को कुचलने की साजिश की जा रही है। आलम यह है कि भाजपा नेताओं के बाद ही चुनाव आयोग का बयान आता है। जिस चोरी को पकड़ने में देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने छह माह का समय लिया, उस रिपोर्ट को बिना जांचे और देखे मात्र छह मिनट में ही चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया। नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग राजद समर्थकों का नाम हटा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...