चाईबासा, अप्रैल 9 -- चाईबासा। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि के बाद कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत में पचास रुपये की वृद्धि कर दिया है और पेट्रोल और डीजल की कीमत में दो रुपये की वृद्धि किया है। पूरी दुनिया में क्रूड ऑयल के दाम घट रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम कम नहीं कर रही है। भाजपा की सरकार महंगाई को डबल पावर से बढ़ा रही है। इससे मध्यमवर्गीय और निम्न आयवर्ग के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...