रामपुर, सितम्बर 12 -- चमरौआ विधानसभा क्षेत्र के मिलक खानम मंडल के ग्राम भोट भक्काल में गुरुवार को आयोजित बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने बूथ अध्यक्षों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने बूथ अध्यक्षों की भूमिका को पार्टी की सफलता की बुनियाद बताते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष संगठन की रीढ़ हैं। किसी भी चुनाव को जीतने में उनकी अहम भूमिका होती है। ऐसे में बूथ अध्यक्षों को भी तकनीकी रूप से अपडेट रहने की आवश्यकता है। ताकि, सूचनाओं के आदान प्रदान में सुविधा बनी रहे। इस दौरान जिला महामंत्री मोहन कुमार लोधी, मंडल अध्यक्ष सरदार सुखदेव सिंह, पंकज लोधी, तरसेम सिंह, पन्नू सिंह, विक्रम सिंह, अजय सैनी, करतार सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...