मुजफ्फर नगर, जुलाई 5 -- गांधी नगर स्थित पार्टी कार्यालय में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुजफ्फरनगर सदर विस क्षेत्र के विधायक एवं उप्र सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी, पालिका परिषद की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप, पार्टी पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री के अलावा नगर पालिका परिषद के भाजपा समर्थित अधिकांश सभासद मौजूद रहे। बैठक में पिछले दिनों चलाए गए पार्टी स्तर निर्धारित अभियान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात, वृक्षारोपण अभियान , शहीदी बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान प्रदेश के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। साथ ही यह भी कहा कि पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम ...