सहरसा, जून 29 -- सहरसा। पटुआहा स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को संगठनात्मक बैठक आयोजित की गयी। भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार भाजपा के सह प्रभारी राज्य सभा सांसद झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, क्षेत्रीय प्रभारी मनोज कुमार सिंह शामिल हुए। बैठक में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सहरसा के विधायक डॉ आलोक रंजन, क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, सिध्दार्थ सिंह सिदधु सहित जिला महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...