सुपौल, अगस्त 3 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सह प्रखंड 20सुत्री अध्यक्ष पवन कुमार हजारी के डहरिया स्थित आवास पर शुक्रवार की शाम को एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। मंडल क्षेत्र के तीन तीन पंचायत के लिए आयोजित कार्यशाला में केंद्र से प्रतिनियुक्त प्रवासी श्री कुमार यादव और सजल गुप्ता मौजूद थे। तीन पंचायत छातापुर, लक्ष्मीपुर खूंटी और डहरिया के कार्यकर्ताओं के अलावे मंडल स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला में केंद्र से नियुक्त प्रवासी दल ने बूथ सशक्तीकरण एवं बीएलए टू के कार्यों को वस्तिार से बताया। वहीं कार्यकर्ताओ को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बुथ को मजबूत करने तथा पन्ना प्रमुख के गठन पर बल देने का अनुरोध किया। मंडल अध्यक्ष श्री हजारी सहित अन्य वक्ताओ ने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा जनहित व क्षेत्रीय विकास को लेक...