गया, जुलाई 25 -- गया जी, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर शनिवार को भाजपा गया जी जिला इकाई की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। हरिदास सेमनरी स्कूल स्थित आर्ट गैलरी में आयोजित होने वाले इस विशेष कार्यशाला में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री भिखु भाई दलसानिया मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। यह कार्यशाला गया विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल और जिला स्तर के पदाधिकारियों,प्रमुख कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से सम्पन्न होगी। कार्यशाला का उद्देश्य पार्टी की चुनावी रणनीति को ज़मीन तक पहुंचाना, कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करना और संगठन को बूथ स्तर तक और अधिक मजबूत करना है। कार्यशाला की तैयारियों को लेकर...