लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- लौहपुरुष सरदार पटेल जयंती के उपलक्ष्य में मढ़िया बाजार से पकरिया तक मंगलवार को पदयात्रा निकाली जाएगी। पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर, भाजपा कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू की अगुवाई में निकलने वाली इस पदयात्रा में विधानसभा के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य सहित क्षेत्र के तमाम लोग शामिल होंगे। पदयात्रा का पिपरझला में जलपान, पकरिया मंदिर पर भोजन होगा इसके बाद पदयात्रा का समापन होगा। विधायक सौरभ सिंह सोनू ने सभी कार्यकर्ताओं व लोगों से पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...