औरंगाबाद, जून 12 -- ओबरा प्रखंड के खुदवां मंडल में भाजपा की एक बैठक मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में बूथ सशक्तिकरण अभियान के जिला संयोजक अश्विनी तिवारी मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे घर-घर जाकर पार्टी और सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाएं। बिहार में नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिंह के नेतृत्व में चल रही विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा गया कि सरकार गरीब, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित और मध्यम वर्ग के लिए कई योजनाएं चला रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं में सुधार पर जोर देते हुए बताया गया कि जहां पहले स्कूलों में बच्चे नहीं थे, वहां आज स्कूलों की संख्या बढ़ी है। लड़कियों की शि...