बगहा, जून 9 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। नगर के वार्ड संख्या-छह स्थित साहू विवाह भवन में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता व संचालन महामंत्री वैभव निशांत ने किया। इस अवसर पर विधायक उमाकांत सिंह व सांसद प्रतिनिधि विभय रंजन चौबे भी शामिल हुए। बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम आगत अतिथियों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में संगठन की मजबूती, बूथ सशक्तिकरण, पन्ना प्रमुख बनाने और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में विधायक उमाकांत सिंह ने चनपटिया विधानसभा की जनता को जनार्दन, खुद को उनका सेवक बताते हुए कहा कि मैं तो शुरु से आप सभी की सेवा करता आ...