दुमका, फरवरी 28 -- दुमका। भारतीय जनता पार्टी दुमका जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी एवं संगठन चुनाव संबंधी बैठक शुक्रवार को के बी वाटिका में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने की। जबकि जिला चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व पूर्व सांसद भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील सोरेन विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में 2025-26 के केंद्रीय बजट पर व्यापक चर्चा हुई। जिसमें बजट की जनकल्याणकारी नीतियों और देश के आर्थिक विकास में इसकी भूमिका को रेखांकित किया गया। साथ ही संगठन चुनाव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में दुमका जिला चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने संगठन चुनाव की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि 28 फरवरी तक शक्तिकेंद्रों के संयोजक एवं सह-संयोजकों की नियुक्ति पूरी कर ली जाएगी। 1 से 5 मार्च तक ब...