मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- मुरादाबाद। भाजपा महानगर कमेटी की ओर से नगर विधायक रितेश गुप्ता की अगुवाई में एकता यात्रा का आयोजन नगर विधानसभा क्षेत्र में किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाली यात्रा में मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश मंत्री डा. चंद्र मोहन ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की एकता अखंडता को मजबूत नींव प्रदान की। उन्होंने कहा कि आज देश की मजबूती का आधार भी वही है। हमें उनके आदर्शों का पालन करते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए। रन फॉर यूनिटी समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत एकजुटता ही है। यात्रा में काफी संख्या भाजपा कार्यकर्ता व युवा शामिल हुए। वहीं एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी शामिल रहे। सभी ने एक सुर में एक...