बलरामपुर, नवम्बर 18 -- बलरामपुर। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीज ने बताया कि बुधवार को पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू के अगुवाई में भोजपुरी चौराहे से गैसड़ी बाजार तक भाजपा की ओर से पदयात्रा निकल जाएगी। पदयात्रा के बाद गैसड़ी बाजार में आयोजित जनसभा को मुख्य अतिथि सचेत विधान मंडल भाजपा व कुर्सी विधायक साकेंद्र वर्मा, विशिष्ट अतिथि देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...