चाईबासा, अगस्त 6 -- चाईबासा, संवाददाता। भाजपा की ओर से जिले में 10 से 13 अगस्त तक सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा निकालेगी। चाईबासा जिला कार्यालय चाईबासा में जिला अध्यक्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान एवं तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर मंगलवार को एक बैठक हुई। बैठक का शुभारंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद एवं जिला प्रभारी मनोज महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। अभियान के संयोजक प्रताप कटियार महतो ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 10 से 13 अगस्त तक जिले के सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। 14 अगस्त को चक्रधरपुर नगर में विभाजन विभीषिका के स्मरण में मौन जुलूस आयोजित होगा। वहीं, 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा...