सिद्धार्थ, मई 28 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा की तिरंगा यात्रा राजनीतिक है। देश की जनता को तिरंगा यात्रा निकालना चाहिए लेकिन हम निकालेंगे तो वह विरोध करेंगे। उनके नेता सेना के अधिकारी पर टिप्पणी करते हैं, वह संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करते। कोर्ट को उसके विरुद्ध कार्रवाई का आदेश देना पड़ा है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता बुधवार को महराजगंज के बृजमनगंज में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी के यहां ब्रह्मभोज में शामिल होने आए थे। वहां से लौटते समय वह शहर के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में सबसे बड़ा मामला एमएसपी कानून है। जिसे लागू होना चाहिए। यूपी में बिजली का निजीकरण नहीं होना चाहिए, इसके विरोध में आंदोलन कर रहे बिजलीकर्...