साहिबगंज, जून 11 -- साहिबगंज। भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के निर्देशानुसार "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 11साल : विकसित भारत" के तहत कल 12 जून गुरुवार को चित्र प्रदर्शनी का उद्धघाटन किया जा रहा है। शहर के पुरानी साहिबगंज स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पूर्वाहन 11:00 बजे चित्र प्रदर्शनी के उद्धघाटन समारोह में पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी एवं विधायक राज सिन्हा मुख्य रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 11 वर्षों के सुशासन, सेवा और विकास के महायात्रा की जानकारी, प्रदर्शनी के माध्यम से दी जायेगी। इसके बाद अतिथियों की ओर से मौके पर प्रेस कांफ्रेंस भी किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...