साहिबगंज, अक्टूबर 31 -- बोरियो। चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से बारिश होने व मौसम खराब रहने के चलते भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यशाला अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। इसकी जानकारी कार्यशाला प्रभारी भाजपा नेता सलखू सोरेन ने दी। सड़क पर गड्ढा होने से सामान लदा टेम्पो पलटा बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो- तीनपहाड़ मुख्य पथ पर चतरा धोगड़ा के पास सड़क पर उभरे गड्ढे में गुरुवार की सुबह घुस जाने से सामान से लदा एक टेम्पो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टेम्पो तीनपहाड़ से बोरियो की ओर आ रहा था। टेम्पो चालक ने बताया कि इससे पहले भी दो बार उसी जगह सड़क पर उभरे गड्ढे में टेम्पो दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा था। हालांकि इसबार बारिश के चलते सड़क में गड्ढे का अनुमान नहीं लगा पाने से हादसा हो गया। दुघर्टना में कोई नुकसन नहीं हुआ। लेकिन टेम्पो में लोड कुछ समान बर्...