आगरा, नवम्बर 16 -- लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कासगंज विधानसभा की ओर से एकता पदयात्रा शहर के सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कालेज से निकाली जाएगी। यात्रा शहर के मुख्य बाजार से गुजरते हुए यात्रा सोरों गेट स्थित श्रीगणेश इंटर कालेज तक पहुंचेगी। यहां सभा का भी आयोजन होगा। यह कासगंज विधान सभा के एकता पद यात्रा प्रभारी डा. केत सिंह वर्मा ने दी है। उन्होंने बताया है कि यात्रा में मुख्य अतिथि गन्ना एवं चीनी मन्त्री चौधरी लक्ष्मी नारायण रहेंगे। यात्रा को लेकर उन्होंने कासगंज विधान सभा के सभी मण्डलों में बैठक की है। उन्होंने बताया कि जिला मंत्री रामनिवास राजपूत के साथ कासगंज देहात मण्डल, बिलराम मण्डल, सोरों देहात मंडल में बैठक की गई है। सभी से एकता यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है। बैठक के दौरान उनके साथ मंडल अ...