अयोध्या, नवम्बर 12 -- रौजागांव, संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के तहत 17 नवंबर को भेलसर से बनमऊ तक भाजपा की ओर से एकता पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्रा की तैयारी के लिए रूदौली नगर के सभासद कुलदीप सोनकर के आवास पर विधायक रामचंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विधायक ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। यह पदयात्रा उसी भाव को सशक्त करने का माध्यम है। उनहोंने कहा कि कार्यकर्ता अनुशासन के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएं और यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएं। बैठक में कार्यकर्ताओं को अलग- अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक में बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, सक्रिय कार्यकर्ता, सभासद, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए। बैठक में तेज तिवारी...