छपरा, सितम्बर 9 -- जलालपुर। प्रखंड के बसडीला निवासी मनोज पांडेय को सीवान जिला पूर्वी भाजपा का प्रभारी बनाया गया है। इस संबंध में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने मनोनयन पत्र जारी कर पार्टी हित में निष्ठापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में नव मनोनीत प्रभारी मनोज पांडेय ने कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करूंगा। दाब से मारकर किया घायल,प्राथमिकी दर्ज तरैया । थाना क्षेत्र के गालिमापुर गांव में पूर्व दुश्मनी को ले दाब से मारकर सरोज कुमार राय एवं उनकी पत्नी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है। पीड़ित ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर मुकेंद्र कुमार यादव,योगेंद्र यादव,धर्मेन्द्र यादव,कमलेश राय,रत्नेश कुमार,मनीष कुमार यादव को नामजद किया है। उक्त लोगो पर चेन छीनने क...