धनबाद, फरवरी 3 -- धनबाद, विशेष संवाददाता भाजपा का संगठनात्मक चुनाव 12 फरवरी से होगा। चुनाव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा की ओर से जिला कार्यालय में रविवार को प्रदेश उपाध्यक्ष सह धनबाद ग्रामीण जिला के चुनाव पर्यवेक्षक बालमुकुंद सहाय एवं जिला चुनाव पदाधिकारी विनय जायसवाल की उपस्थिति में कार्याशाला आयोजित की गई। बालमुकुंद सहाय ने कहा कि सात फरवरी तक सभी मंडलों में कार्यशाला करानी है। जिस बूथ में कम से कम 50 सदस्य होंगे, वहीं बूथ कमेटी गठित की जाएगी। मंडल के कुल 50 प्रतिशत बूथ कमेटियों के गठन के बाद ही संबंधित मंडल में अध्यक्ष का चुनाव होगा। प्रत्येक मंडल के लिए चुनाव पदाधिकारी एवं चुनाव संगठन महापर्व सहयोगी का चयन किया। इसी तरह मंडल चुनाव प्रभारी मंडल अध्यक्ष एवं चुनाव सहयोगी के साथ मिलकर शक्ति केंद्रों के चु...