भदोही, नवम्बर 11 -- भदोही, संवाददाता। सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती की अवसर पर शहर में आज यानि 12 नवंबर बुधवार को रन फॉर यूनिटी निकाला जाएगा। शहर के रजपुरा चौराहे पर भाजपाजन दिन में 10 बजे एकत्रित होंगे। वहां से पैदल चलकर तहसील रोड, अहमदगंज गजिया ओवरब्रिज, लिप्पन तिराहा, अजीमुल्लाह चौराहा, भरत चौराहा, मर्यादपट्टी, एकमा तिराहा होते हुए नईबाजार विजयदशमी मेला की बारी में दोपहर में समापन किया जाएगा। भाजपा जिला महामंत्री सत्यशील गुप्ता गुरु जी, पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार जायसवाल, दिलीप गुप्ता, डा. एसके दुबे, गिरधारी जायसवाल ने बताया कि पद यात्रा में बड़ी तादाद में लोग भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...