साहिबगंज, जनवरी 25 -- भाजपा का विकसित भारत रोजगार व आजीविका मिशन जन-जागरण अभियान साहिबगंज। उधवा प्रखंड के ग्राम मस्तापुर में 'विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) जन-जागरण अभियान' के तहत भाजपा की ओर से भीबी-जीराम-जी के जिला सम्मेलन का आयोजन रविवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम कुमार यादव ने की। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रदीप वर्मा एवं पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अनंत ओझा, बजरंगी प्रसाद यादव सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। डॉ. प्रदीप वर्मा ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि ग्रामीण भारत आत्मनिर्भर बने, हर हाथ को...