मेरठ, मई 15 -- किसी शरारती तत्व ने भाजपा का फेक अकाउंट बनाकर एक्स पर पोस्ट डाल दी। पोस्ट में जिले के एक बड़े अधिकारी को घेरने का प्रयास किया गया था। मामला संगठन तक पहुंचा तब जाकर पता चला कि अकाउंट फेक है। सिविल लाइन थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। एक्स पर डाली गई एक पोस्ट बुधवार को तेजी से वायरल हुई। इस पोस्ट में जिले के एक बड़े अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। मामला पुलिस तक पहुंचा छानबीन शुरु हो गई। पार्टी पदाधिकारियों से संपर्क किया गया तो पता चला कि भाजपा में इस नाम का कोई संगठन नहीं है। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अक्षित त्यागी ने पुलिस के अफसरों से बात की और सिविल लाइन थाने में तहरीर दे दी। उन्होंने बताया कि किसी के द्वारा फर्जी तरीके से यह अकाउंट बनाया गया है, जिस पर सोची समझी साजिश के तहत कई पोस्ट डाली गई हैं। पार्टी के सिंबल का...