पलामू, मई 4 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला भाजपा सोमवार को मेदिनीनगर में मार्च निकालकर, पाकिस्तानी एवं बांग्लादेशी नागरिकों को पलामू से बाहर करने की मांग करेगी। सोमवार दिन के साढ़े 11 बजे से पैदल मार्च निकालकर झारखंड के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम पलामू के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपी जाएगी। इसके माध्यम से जिले में रहने वाले पाकिस्तानी एवं बांग्लादेशी नागरिकों को शीघ्र पहचान करने और उनके खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि पैदल मार्च में पलामू जिला भाजपा के पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, सक्रिय सदस्य आदि शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...