नई दिल्ली, जनवरी 22 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पांच विधानसभाओं के चुनाव से पहले आने वाले आम बजट में चुनावी तड़का तय है। चुनावी राज्यों को इस बजट में विभिन्न योजनाओं के जरिये बहुत कुछ मिलेगा, जिससे यहां विकास को मुद्दा बनाया जा सकेगा। चूंकि भाजपा असम और पद्दुचेरी के अलावा तीन बड़े राज्यों तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल तथा केरल में विपक्षी खेमे में है इसलिए जो कुछ आएगा वह केंद्र से ही आना है। भाजपा के प्रवक्ताओं की टीम इन बजट प्रावधानों को लेकर देशभर में चुनावी माहौल को गरमाएगी। भाजपा में नए अध्यक्ष की ताजपोशी के साथ बैठकों का दौर जारी है। संगठन की समीक्षा के साथ जारी कार्यक्रमों में तेजी लाने के साथ आने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी मंथन हो रहा है। बुधवार को सभी प्रदेश अध्यक्षों, संगठन मंत्रियों, प्रभारियों एवं केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक...