रांची, सितम्बर 11 -- कांके प्रतिनिधि। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार गुरुवार को कांके प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तीन सूत्री मांगों को लेकर जन आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण प्रखंड कार्यालय में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे। इस दौरान प्रशासन की तरफ से भी किसी तरह के उग्र प्रदर्शन से निपटने के लिए कार्यालय परिसर में पहले से ही पुलिस जवान की तैनाती की गई थी। मौके पर सभी प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड परिसर में धरना पर बैठकर राज्य सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजियां की। इसके बाद तीन सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम कांके बीडीओ को सौंपा गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की। सूर्या हांसदा एक आ...