घाटशिला, दिसम्बर 29 -- पोटका। भाजपा का पोटका विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन 31 दिसंबर को हाता स्थित त्रिपाठी भवन में रखा गया है। यह जानकारी भाजपा के पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुदीप डे ने सोमवार को हाता में प्रेसवार्ता कर दिया। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, विशिष्ट अतिथि मीरा मुंडा व शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम पुरे देश भर में चलाया जा रहा है। सुशासन के प्रतिक देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम दिन के 11 से शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर जिला मंत्री मनोज राम व युवा मोर्चा के जिला मंत्री गणेश सरदार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...