सहरसा, मई 26 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बरहशेर पंचायत के गंडौल गांव में भाजपा कार्यसमिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये पूर्व विधायक सह भाजपा नेता सुरेंद्र यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता से संगठन मजबूती पर विशेष ध्यान देने की बात कही थी। प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोरंजन चौधरी की अध्यक्षता एवं महामंत्री कलिकानंद के संचालन में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया।विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रखंड के सभी बूथों पर सुदृढ़ बूथ कमिटी बन जाने के संकल्प को दोहराया गया। वर्तमान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वा...