औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- कुटुंबा के नवनिर्वाचित विधायक ललन राम का कुटुंबा भाजपा कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें लड्डू से तौलकर खुशी जताई और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाईं। पूरे कार्यालय परिसर में उत्सव का माहौल रहा। विधायक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुटुंबा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और समाज के हर वर्ग को सम्मान देने के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास और समर्थन को विकास कार्यों के माध्यम से और मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर पीओ सौरभ पाठक, पूर्व जिला पार्षद, जीतू तिवारी, सुनील साव, सोनू मालाकार, नागेंद्र सिंह, विनोद सिंह, वीरेंद्र दुबे, पिंटू बारी, अमित कश्यप, टिंकू कश्यप, रंजन सोनी, धनंजय सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...