जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- जमशेदपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यालय परिसर को रंगोली और मिट्टी के दीपों से सजाया गया। इस अवसर पर सुधांशु ओझा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सुचिता, संवेदना और राष्ट्रवाद के प्रतीक थे तथा झारखंड राज्य गठन में उनका ऐतिहासिक योगदान रहा है। कार्यक्रम के दौरान अटल अमर रहें और भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...