हमीरपुर, नवम्बर 7 -- हमीरपुर। भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण विधानसभा कार्यशाला जिलाध्यक्ष सुनील पाठक की अध्यक्षता में हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा बाल मुकुंद शुक्ला रहे। कार्यक्रम में स्नातक निर्वाचन से पूर्व मतदाताओं के आवेदन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि ने उपस्थित बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारी एवं जिले के पदाधिकारियों को सलाह दी कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में पहुंचकर बूथ अध्यक्षों से बैठक करें और ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के आवेदन समय से जमा करें ताकि उनका नाम वोटर लिस्ट में आ सके इस कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव, गणेश यादव, रामदास सुदर्शन, चेयरमैन सुमेरपुर धीरेंद्र शिवहरे, आशीष पालीवाल, कुलदीप निषाद, ल...