लखीसराय, अप्रैल 21 -- रामगढ़ चौक,उ एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय के समीप गरे हथिया चापाकल लगभग तीन माह से खराब हो जाने के कारण स्थानीय दुकानदारों के अलावा राहगीरों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां खराब चापाकल रहने के कारण लोगों को प्यास बुझाने हेतु बोतल बंद पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। भाजपा कार्यालय के निकट ऑटो स्टैंड होने के कारण रोजाना सैकड़ो लोग यहां आते जाते रहते हैं। लेकिन इस भीषण गर्मी में उन्हें पेयजल के लिए काफी भाग दौड़ करना पड़ता है। स्थानीय दुकानदार मुन्ना कुमार, मंटू कुमार, पंकज कुमार, रंजीत कुमार आदि ने बताया कि खराब चापाकल ठीक करने की दिशा में विभाग द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नरद्र नरेंद्र साहू से जानकारी लेने पर बताया गया कि पीएचईडी विभाग...