गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित शक्ति खंड-1 में भारतीय जनता पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन हवन एवं पूजन के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा व महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह कार्यालय संगठन को सशक्त बनाने और जनता से जुड़ाव का केंद्र बनेगा। कार्यकर्ताओं ने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के संकल्प को दोहराया। समारोह का समापन अतिथियों के सम्मान और देश की एकता व विकास की कामना के साथ हुआ। कार्यक्रम में एमएलसी दिनेश गोयल, महानगर मंत्री संजीव झा व अश्विनी शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी व पार्षद उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...