बरेली, नवम्बर 4 -- बरेली। रोहली टोला निवासी भाजपा कार्यकर्ता शारिक अब्बासी से पुराने मुकदमे की रंजिश को लेकर मारपीट की गई। इस मामले में बारादरी में छह आरोपियों पर रिपोर्ट लिखाई गई है। शारिक अब्बासी का कहना है कि रईस व नजीबउर्रहमान से उनकी मुकदमेबाजी चल रही है। इसी रंजिश के चलते दो नवम्बर की रात चक महमूद में शब्बीर, भूरा, रईस , नजीबउर्रहमान, जेबा और फरहा ने लाठी, डंडा व हॉकी लेकर उन्हें घेर लिया। मुकदमे में पैरवी करने को लेकर गालीगलौज किया और कान पर थप्पड़ मारा। इससे उन्हें सुनाई देने में दिक्कत हो रही है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...