लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- शहर के शिव कॉलोनी निवासी भाजपा कार्यकर्ता कपिल भारती पर सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शुक्रवार शाम विधायक के चाचा धर्मेंद्र गिरि मोंटी अपने समर्थकों संग कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कपिल भारती ने बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ममरी निवासी माही वर्मा ने अपने फेसबुक आईडी से उनके खिलाफ अपमानजनक और जातिसूचक टिप्पणी लिखीं। धर्मेंद्र गिरि मोंटी ने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचकर दलित उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की। देर रात पुलिस ने माही वर्मा के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...