समस्तीपुर, नवम्बर 15 -- समस्तीपुर। भाजपा की ओर से रोसड़ा के निर्वाचित विधायक वीरेंद्र कुमार पासवान का जिला कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया। इस जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया। वहीं मिठाईयां खिलाये एवं पटाखे जलाकर अपनी प्रशंसा व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम सहनी ने कहा कि पूरे बिहार में एनडीए का सुनामी चला है। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की गारंटी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर मिला है। लोगों ने लालू यादव के को शासन को बहुत ही नजदीक से देखा है इसलिए जनता उसके किसी भी झांसे में नहीं आई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश जी के वादों पर विश्वास करके, विकास पर भरोसा कर एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान किया। वही इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक वीरेंद्र पासवा...