बुलंदशहर, मई 23 -- सेना की ओर से चलाए गए आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा कार्यकर्ता गुरुवार शाम खुर्जा ब्लॉक परिसर में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने सेना को समर्पित शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान ब्लाक प्रमुख मोनिका सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आतंकवादी चुनौती का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। देश की सेना का पराक्रम किसी से छुपा हुआ नहीं है। आपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने पाकिस्तान में आतंकवाद के ठिकानों को ध्वस्त किया है। यात्रा खुर्जा ब्लाक से शुरू होकर जेवर अड्डा चौराहे पर संपन्न हुई। यात्रा का रास्ते में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य नाहर सिंह सोलंकी, कुलदीप प्रधान, गजेंद्र सिंह, पूर्व सैनिक राजवीर सिंह, सचिन शर्मा, राघवेंद्र बालियान, कुलदीप चौधरी, गौरव मित्तल...